Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » अमित शाह-जयशाह के जलाए पुतले

अमित शाह-जयशाह के जलाए पुतले

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी के नेतृत्व में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं उनके पुत्र जय शाह का कोटला रोड पर पुतला दहन किया। गौरतलब है कि जयशाह पर भाजपा सरकार बनने के बाद खूब धन कमाने एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने एवं उनकी कंपनी को 80 गुना फायदा पहुंचाने के विरोध में कांग्रेसजनों ने नारेबाजी करते हुये पुतला फूंका।
इस अवसर पर गुलाम जीलानी एवं हरीशंकर तिवारी ने कहा कि मोदी जी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को 80 गुना फायदा देने वाला मंत्र गरीब बेरोजगारों को दे देते तो देश में में बेरोजगारी कम हो जाती।
इस अवसर पर अजय शर्मा, लाला राईन गांधी, राजेश शर्मा राज, ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग की एवं इन्हें जनविरोधी बता जय शाह के खिलाफ सीबीआई जांच एवं गिरफ्तारी की मांग की। पुतला दहन करने वालों में नवनीत मिश्रा, सुबूर अली, आमिर अली, प्रकाशनिधि गर्ग, कुसुम सिंह, अनिल शर्मा, शिवम गुप्ता, डा. मुकेश शर्मा, धीरंेद्र जादौन, राजीव श्रोत्रिय आदि मौजूद रहे।